PICS: तेज रफ्तार ने ले ली 3 स्टूडेंट्स की जान
(जी.एन.एस) ता. 22 जालंधर परागपुर जी.टी. रोड पर पैट्रोल पंप के सामने देर रात साढ़े 11 बजे हुए एक दर्दनाक हादसे में एम.बी.बी.एस. के 3 छात्रों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परागपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र मोहन साथियों समेत मौके पर पहुंचे और जांच की। हालांकि हादसे वाला एरिया रामा मंडी की पुलिस चौकी दकोहा (नंगल शामा) में आता है। बाद में रामा मंडी थाने की पुलिस