PKL: बंगाल वारियर्स ने पुणेरी पल्टन को 42-39 से हराया
(जी.एन.एस) ता.09कोलकाता स्टार ऑलराउंडर इस्माइल नबीबख्श की अंतिम मिनट में सुपर रेड की बदौलत बंगाल वारियर्स ने रविवार (8 सितंबर) को यहां पेशेवर कबड्डी लीग में पुणेरी पल्टन को 42-39 से हराया। वारियर्स की टीम उस समय पांच अंक से पीछे थी जब दो मिनट से भी कम का खेल बचा था, लेकिन ईरान के नबीबख्श ने पहले शानदार रेड से अंक जुटाए और फिर सुपर रेड से विरोधी टीम