PM की विदेश यात्राओं का खर्च ‘गोपनीय’ नहीं, Air India को देनी होगी जानकारी : CIC
(जी.एन.एस) ता. 09 नई दिल्ली केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने एयर इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी यात्राओं पर हुए खर्च से संबंधित पूरे रिकॉर्ड देने का निर्देश दिया। सीआईसी ने रेखांकित किया कि चूंकि खर्च सरकारी राजस्व से हुआ तो इसे वाणिज्यिक गोपनीयता तथा विश्वास संबंधी क्षमता के तहत रोका नहीं जा सकता। टिप्पणियां आयोग ने एयर इंडिया के केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी की इन दलीलों को खारिज