PM मोदी के जल शक्ति अभियान को मिल रही गति, देशभर के जिलों में गया ने हासिल किया प्रथम रैंक
(जी.एन.एस) ता. 20 गया बिहार का गया जिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जल शक्ति अभियान में देश भर में प्रथम रैंक हासिल करने वाला जिला बना है। यह अभियान 1 जुलाई 2019 से शुरू हुआ था। गया जिले को प्रथम रैंक देशभर के 253 जिले में किए जा रहे काम के आधार पर मिला है। जल संकट से जूझ रहे गया सहित बिहार के 12 जिलों को