PM मोदी 25 फरवरी को पुडुचेरी दौरा, कई परियोजनाओं की रखेंगे नींव
(जी.एन.एस) ता. 24 नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को पुडुचेरी के अपने दौरे पर 2,000 करोड़ रुपए की लागत वाली चार लेन राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह परियोजना वेल्लुपुरम में कराइकल जिले से नागपट्टिनम राजमार्ग तक होगी। प्रधानमंत्री JIPMER की कराईकल शाखा के परिसर और सागर माला योजना के तहत विकसित किए जा रहे 44 करोड़ रुपए लागत वाले छोटे बंदरगाह की भी