PRO KABADDI LEAGUE: बेंगलुरु ने पुणे को पछाड़ा, 24-20 से दर्ज की जीत
(जी.एन.एस) ता 11 बेंगलुरु सोनीपत, जेएनएन। बेंगलुरु बुल्स ने अपने अच्छे डिफेंस के दम पर वीवो प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 में रविवार को खेले गए इंटरजोन मैच में पुणेरी पल्टन को मात दी। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी कर पुणे को 24-20 से मात दी। अच्छे डिफेंस और रेडिंग के दम पर अच्छी शुरूआत करने वाली पुणे टीम