Home पंजाब/हरियाण PSTET : 1,47,501 कैंडीडेट्स हुए अपीयर , 27025 रहे गैर-हाजिर

PSTET : 1,47,501 कैंडीडेट्स हुए अपीयर , 27025 रहे गैर-हाजिर

108
0
(जी.एन.एस) ता. 20 लुधियाना पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड व शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पंजाब राज्य अध्यापक पात्रता टैस्ट (पी.एस.टी.ई.टी.) के दोनों चरणों में राज्यभर के परीक्षा केंद्रों पर 147501 परीक्षार्थी अपीयर हुए। हालांकि पी.एस.टी.ई.टी. के लिए 1,74,526 कैंडीडेट्स को रोल नंबर बोर्ड की ओर से जारी किए गए थे लेकिन इनमें से 27025 कैंडीडेट्स गैर-हाजिर रहे। पी.एस.ई.बी. की ओर से दी जानकारी के मुताबिक दोनों चरणों में 84.51 प्रतिशत उपस्थिति
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field