PWD की कारगुजारी भूतपूर्व सैनिक पर पड़ी भारी
(जी.एन.एस) ता. 09 नूरपुर जिला कांगड़ा तहसील नूरपुर क्षेत्र की मिलख पंचायत के गांव क्योड धारिया के भूतपूर्व सैनिक मिलाप चन्द (74) शासन और प्रशासन की बेरुखी से आहत हैं। भूतपूर्व सैनिक के अनुसार उन्होंने मिलख पंचायत के क्योड धारिया गांव में जमीन लेकर अपना आशियना बनाया और खेतीबाड़ी करके अपना और परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। वर्ष 2008 में पीडब्ल्यूडी विभाग ने उनकी जमीन के साथ सड़क का