PWL-3 : हरियाणा हैमर्स को हरा पंजाब रॉयल्स ने बचाया खिताब
(जी.एन.एस) ता 27 नई दिल्ली सीरीफोर्ट स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में शुक्रवार को खेले गए प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन के फाइनल में पंजाब रॉयल्स ने हरियाणा हैमर्स को 6-3 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताबी जीत हासिल की। खिताबी मुकाबले की पहली बाउट हारने के बावजूद ग्रिगोजेर्वा एनास्तसिजा, फांटा कोम्बा, गेनो पेट्रोशिवली, पूजा ढांडा और जोराबी के शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने सात बाउट के बाद ही निर्णायक