राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 9373 हुई, देश में 2 लाख 2860 संक्रमित
जयपुर,(G.N.S)। राजस्थान में आज 273 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 9373 हो गयी है। आज भरतपुर में फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ और एक दिन में 70 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। वहीं जयपुर में 42 और जोधपुर में 44 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जयपुर में संक्रमितों की संख्या 2 हजार से अधिक 2069 और जोधपुर में 1606 हो चुकी है। झालावाड़