Rajasthan Elections 2023 : टिकटों पर सहमति नहीं… बढ़ा इंतजार, BJP आज फिर करेगी मंथन
जीएनएस न्यूज़ जयपुर । राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों की लिस्ट का इंतजार अब लंबा होता दिख रहा है। दोनों दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर अंदरखाने में सहमति नहीं बनती देख अभी बैठकों का दौर और चलेगा। हालांकि यह बात तय मानी जा रही है कि कांग्रेस की पहली और भाजपा की दूसरी सूची जम्बो होगी। इसके बाद वही सीटें बाकी रह जाएंगी,