राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन में दी कुछ और सशर्त छूट
उदयपुर,(G.N.S)। केन्द्र सरकार के एकल दुकानों को सशर्त खालने की अनुमति देने के आदेश के बाद शनिवार को राज्य सरकार ने भी आदेश जारी किए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र के आदेश का हवाला देकर मोडीफाइड लॉकडाउन में कुछ और अतिरिक्त छूट दी हैं। हालां कि होट स्पॉट और कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में यह व्यवस्था लागू नहीं होगी। उदयपुर कलक्टर आनंदी ने बताया कि दी गई छूट 27 अप्रेल, सोमवार से प्रभावी