Reliance Big TV का धमाका 1 साल के लिए सभी चैनल मुफ्त
(जी.एन.एस) ता.01 नई दिल्ली भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत भागीदारी निभाते हुए डायरेक्ट टू होम (DTH) कंपनी रिलायंस बिग टीवी ने बुधवार को भारत में नए प्लान की घोषणा की. रिलायंस बिग के दावे के मुताबिक कंपनी नए प्लान में करीब 500 फ्री-टू-एयर चैनलों को 5 सालों के लिए मुफ्त में दिखाएगी, वहीं पेड चैनलों को एक साल के लिए ग्राहकों को फ्री में दिखाया जाएगा। इच्छुक