RJD की रैली में तेजप्रताप ने खुद को बताया लालू का उत्तराधिकारी
(जी.एन.एस) ता. 24 पटना राजद की ‘बेरोजगारी हटाओ रैली’ की सारी महफिल तेजप्रताप यादव लूटकर ले गए। इसके साथ ही उन्होंने खुद को लालू का असली उत्तराधिकारी तक भी बता दिया। तेजप्रताप यादव ने दावा करते हुए कहा कि बिहार के असली लालू वही हैं। इसके साथ ही उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी की तरफ देखते हुए कहा कि अर्जुन आप घबराओ मत। आप भी असली लालू हैं। मैं कोई आपका