RTI के तहत खुलासा, मैनेजर के साथ चपड़ासी भी लगा रहे बैंकों को चपत
(जी.एन.एस) ता. 14 नई दिल्ली भारत में पिछले कुछ सालों में बैंकों में नॉन-परफॉर्मिंग एसैट्स (एन.पी.ए.) या बैड लोन बढ़ा है। मतलब कर्ज न लेकर चुकाने की वजह से बैंकों को नुक्सान हो रहा है। एक आर.टी.आई. के तहत खुलासा हुआ है कि बैंकों को होने वाले इस नुक्सान में मैनेजर को मुख्य तौर पर आरोपी बनाया गया क्योंकि लोन देने में मैनेजर की अहम भूमिका होती है। हालांकि लोन