SBI के होम बायर्स ग्राहकों नए साल का तोहफा
(जी.एन.एस) ता. 09 नई दिल्ली देश का सब से बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) घर खरीदारों के लिए एक खास ऑफर लेकर लाया है। बैंक ने ‘खरीदार गारंटी के साथ आवासीय बिल्डर वित्त’ (आरबीबीजी) स्कीम’ लॉन्च की है, जिसके तहत यदि घर खरीदार को निर्धारित समय पर घर का पजेशन नहीं मिल पाता है तो बैंक ग्राहक को पूरा प्रिंसिपल अमाउंट यानी मूलधन लौटा देगा। इस योजना का मकसद