SHO अरशद की अंतिम विदाई पर उसके बेटे को गोद में ले फूट-फूटकर रोये SSP
(जी.एन.एस) ता.18 श्रीनगर अनंतनाग हमले में शहीद हुये जम्मू कश्मीर पुलिस के एसएचओ अरशद खान की अंतिम विदाई पर पूरा पुलिस परिवा रो पड़ा। मौका ऐसा था कि कोई भी खुद को रोक नहीं पाया। अरशद के बेटों, अबुहान और दामीन को फादर्स डे पर अपने पिता की लाश देखने को मिली। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो गया। खान का पांच वर्ष का बेटा अबुहान