SHO ने बनाई फर्जी रेड पार्टी, रिश्वत के लिए टीम में शामिल थे सैलून व बूट पालिश वाले
(जी.एन.एस) ता. 22 लुधियाना नशा तस्करों के मददगार थाना डिवीजन नं. 2 के एस.एच.ओ. अमनदीप सिंह गिल और उसके ड्राइवर अजय से अब तक पुलिस पूछताछ में ड्रग स्मगलिंग के एक बड़े नेटवर्क की बात सामने आई है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पूर्व एस.एच.ओ. ने तस्करों से पैसों के लेन-दने को लेकर सैलून वालों से लेकर बूट पालिश करने वालों की फर्जी रेड पार्टी बना रखी थी। पुलिस