S&MNP और GNS का एक्जिट पोल : भाजपा को तगड़ा झटका..? कांग्रेस सत्ता के करीब..!
(जी.एन.एस.) नइ दिल्ही, ता.14 गुजरात चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के तुरंत बाद राष्ट्रीय समाचार एजेंसी गुजराती न्यूज़ सर्विस (जीएनएस) और गुजरात के लघु और मध्यम (S&MNP) अखबारों द्वारा किए गए संयुक्त एक्जिट पोल के सर्वेक्षण में 22 साल से शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगने की उम्मीद है। जबकि जीएनएस और गुजरात के लघु एवं मध्यम अखबारों द्वारा किए गए एक्जिट पोल में कांग्रेस