SSA रमसा और कम्प्यूटर अध्यापकों के हक में डटी ‘आप’
(जी.एन.एस) ता. 12 चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने सरकारी स्कूलों में एस.एस.ए., रमसा व कम्प्यूटर श्रेणी अधीन पढ़ा रहे अध्यापकों के साथ राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे भद्दे मजाक को गंभीरता से लेते हुए ऐलान किया कि विधानसभा सैशन दौरान इन अध्यापकों की तनख्वाहों में भारी कटौती करने का पार्टी डटकर विरोध करेगी और इन अध्यापकों को बिना किसी शर्त पक्का करने की जोरदार वकालत