स्वाट व पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार 290 ग्राम मारफीन बरामद
बाराबंकी स्वाट टीम व कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 290 ग्राम अवैध मारफीन बरामद किया है ।जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त. इबरान पुत्र इम्तियाज अली निवासी शोभापुर मजरे सिद्धौर थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी . फुरकान पुत्र युसुफ निवासी