पंचायत चुनाव नहीं होने से केंद्र से 700 से 800 करोड़ की सहायता रूकी: हेमंत सोरेन
(जी.एन.एस) ता. 14रांचीझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में आज कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव नहीं होने से केंद्र सरकार से मिलने वाली 700 से 800 करोड़ रुपये की सहायता रूक गयी है। सोरेन ने कहा कि इसलिए सरकार आर्थिक नुकसान को और अधिक नहीं सह सकती और ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट कराए बिना जल्द पंचाायत चुनाव कराने के पक्ष में हैं। विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल