पापी पेट का है सवाल शिक्षा जगत से नाता है कोसो दूर
कोटवाधाम बाराबंकी। पापी पेट का सवाल है पेट भरना है तो कुछ न कुछ करना है सर्कस जैसे कार्यक्रमों को दिखा करके अपना पेट भरते हैं इन बाल कलाकारों का नाता शिक्षा जगत से कोसों दूर है ।एक ओर सरकार शिक्षा के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से सर्व शिक्षा अभियान स्कूल चलो अभियान मुफ्त पुस्तकें ड्रेस मध्यान भोजन छात्रवृत्ति जैसे अनेकों कार्यक्रम चला करके करोड़ों रुपए पानी की तरह