जनता में बने रहने के लिए आम आदमी के प्रति समर्पण है आवश्यक
कुशीनगर । वर्तमान राजनीति के दौर में नेता अपने दौर को लेकर चर्चा में तो रहते है, लेकिन वोट के समीकरण में वे हासिये पर नजर आते है, लेकिन उसमे कुछ ऐसे भी चेहरे देखने को मिलते है कि वह हर परिस्थिति में अपने दौर को आज भी बनाये हुए है।कुशीनगर के राजनीति में विभिन्न दलों से सम्बन्ध रखने वाले दर्जनों नेता ऐसे है, जो आम आदमी और जनहित को