U17 World Cup: टॉयलेट का पानी पीने को मजबूर हुए स्कूली बच्चे
(जी.एन.एस) ता. 07 नई दिल्ल। एक तरफ 70 साल का आजाद भारत फुटबॉल जगत में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिख रहा था तो दूसरी ओर इस सुनहरे इतिहास का गवाह बनने के लिए राजधानी के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएल) स्टेडियम में आसपास के शहरों से आए 12 से 15 साल के स्कूली बच्चों को टॉयलेट के नलों में आ रहे पानी को पीने के लिए मजबूर होना पड़ा।भारत में पहली