US-ईरान के कारण, मुकेश अंबानी के डूबे 9333 करोड़
(जी.एन.एस) ता. 07 मुंबई अमेरिका-ईरान के बीच गहराते तनाव के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार धड़ाम से गिरा। इस वजह से बीएसई सेंसेक्स में 788 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से आम निवेशकों को तो नुकसान हआ ही, साथ ही देश के सबसे धनाढ्य कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के मालिक मुकेश अंबानी को एक दिन में ही 9333 करोड़ रुपए (1.3 अरब डॉलर) का भारी