US : ड्रोन से डिलीवरी करने वाली पहली कंपनी बनी अल्फाबेट
(जी.एन.एस) ता.21 वॉशिंगटन अल्फाबेट की विंग ड्रोन के माध्यम से पैकेज डिलीवरी करने वाली अमेरिका की पहली कंपनी बन गई है। क्रिश्चियनबर्ग स्थित वर्जीनिया शहर में एक परिवार ने विंग एप का प्रयोग करते हुए दवाएं मंगाई। वहीं एक अन्य परिवार ने पत्नी के लिए बर्थडे गिफ्ट मंगवाया। हालांकि विंग ने अधिकतर डिलीवरी फेडेक्स द्वारा कराई लेकिन आखिरी की दो डिलीवरी ड्रोन द्वारा की गई। ड्रोन में खरीदार के घर