US: हवाई प्रांत में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत
(जी.एन.एस) ता.22 लॉस एंजलिसअमेरिका के हवाई प्रांत में दोहरे इंजन वाला विमान क्रैश हो गया। ओहू द्वीप में हुए हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। विमान को उत्तरी तट पर स्थित डिलिंघम एयरफील्ड के पास आग की लपटों में घिरा देखा गया था। फिलहाल, हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।शुक्रवार शाम होनोलुलु दमकल विभाग को विमान के क्रैश होने और उसमें आग लगने की सूचना