US Open का खिताब जीतने वाली स्टीफंस ने क्यों कहा- अब मुझे संन्यास ले लेना चाहिए
(जी.एन.एस) ता 11 न्यूयार्क न्यूयार्क, एएफपी। मुझे अब संन्यास ले लेना चाहिए। मैं कभी इससे बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगी। पिछले छह हफ्ते शानदार रहे। यह कहना था अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद अमेरिकी खिलाड़ी स्लोएने स्टीफंस का। स्टीफंस ने हमवतन कीज को 6-3, 6-0 से मात देकर पहली बार यूएस ओपन की ट्रॉफी जीती। 24 वर्षीय स्टीफंस बायें पैर में चोट के कारण करीब 11 महीने तक