WHO की चेतावनी: ‘कोरोना वायरस आखिरी महामारी नहीं’
(जी.एन.एस) ता. 27जिनेवाविश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) प्रमुखने कहा, कोरोना वायरस आखिरी महामारी नहीं है। आने वाले समय में अगर मानव जाति ने पर्यावरण में बदलाव और पशुओं के कल्याण के बारे में सोचना नहीं शुरू किया तो उसे और नई महामारियों का सामना कर पड़ सकता है।विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहॉनमने महामारी आ जाने पर पैसा बहाने को खतरनाक रूप से अदूरदर्शी बताया। उन्होंने कहा, हम महामारी आने