ऊंचाहार के सम्मान के लिए आप सभी आए हमारे साथ – अतुल सिंह
ऊँचाहार,रायबरेली। विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार अतुल सिंह ने विधानसभा के दौलतपुर, बैसन का पुरवा , शंकरपुर , उडवा, सिद्धौर कोडिया ,जमोडी,हेवतहा नेवढ़िया,चकशगुनपुर,धौकल का पुरवा,नेवादा, पट्टी,माधवपुर,पूरे नज़री,बड़ा पुरवा आदि गांवो में घर – घर जनसंपर्क , नुक्कड सभा चौपाल करके अपने लिए समर्थन मांगा । इस मौके पर अतुल सिंह ने कहा ऊंचाहार के सम्मान के लिए आप सभी हमारे साथ आएं और हम आपके क्षेत्र के रहने वाले हैं यहां