मुख्यमंत्री के समक्ष गुहार लगाएगा प्रजापति समाज
(जीएनएस)15 दिसंबर, उज्जैन। ईंट भट्टा व्यवसाय तथा आए दिन ट्रैक्टर ट्रालियों की धरपकड़ कार्रवाई के कारण प्रजापति समाज के सामने आ रहे आजीविका के संकट को लेकर भारतीय प्रजापति महासभा द्वारा बैठक का आयोजन कालिदास उद्यान में किया गया, जिसमें निर्णय लिया कि मुख्यमंत्री से कार्रवाई रोकने को लेकर आग्रह करेंगे। बैठक में हरिओम प्रजापति, दुलीचंद प्रजापत, अशोक प्रजापत, नगर ललित प्रजापत, अंबाराम प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत, मनोज प्रजापत, दीपक प्रजापत,