अटॉनमी एडमिशन क्राइटेरिया के लिए, उम्र के लिए नहीं
(जी.एन.एस) ता. 08 नई दिल्ली नर्सरी एडमिशन का फॉर्म भरने में अब 10 दिन बचे हैं लेकिन उम्र की उलझन अब तक दूर नहीं हुई है। एजुकेशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्कूलों को अटॉनमी एडमिशन क्राइटेरिया तय करने के लिए मिली है, ना कि एज को लेकर, ऐसे में वे एज फिक्स नहीं कर सकते। कई स्कूलों ने अपर एज लिमिट लागू की है, जिससे पैरंट्स परेशान है। हैरानी