अति कम वजन के बच्चों के लिए खुलेंगे 3052 डे-केयर सेन्टर “आँगन”
भोपाल । प्रदेश में कुपोषण के शिकार अति कम वजन के बच्चों की सेहत में सुधार लाने के लिए महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 3052 डे-केयर सेन्टर ”आँगन” खोले जाएंगे। आँगन केन्द्रों मे समुदाय स्तर पर ऐसे बच्चों की देखभाल और पोषण प्रबंधन किया जाएगा। इस व्यवस्था पर लगभग साढ़े चार करोड़ रूपये की राशि खर्च की जाएगी। डे-केयर सेन्टर ”आँगन” प्रदेश के उन आँगनवाड़ी केन्द्रों में शुरू किया जाएगा, जिसमें