अधिकारियों की सांठ-गाठ से चल रही अवैध शराब दुकान
जीएनएस, 2 जून, भोपाल। बासौदा -त्योंदा -सागर मुख्य मार्ग पर धड़ल्ले से अवैध शराब दुकान चल रही है। अखबारों में खबरे प्रकाशित होने और नागरिकों की शिकायतों के बावजूद आबकारी विभाग,पुलिस और प्रशासन ने इस अवैध शराब दुकान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। अधिकारियों की इसी उदासीनता और सांठ-गाठ के कारण इस स्थान पर अंग्रेजी शराब दुकानों न के साथ देशी शराब दुकान भी संचालित की जा रही