अपनी 15 वर्षों की सरकार में शराब व्यवसाय को खूब फलाया- आज किस मुंह से मदिरा प्रदेश बनाने के आरोप लगा रहे हैं
सागर — कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता वीरेन्द्र गौर ने कहा कि 13 वर्षों से मुख्यमंत्री रहे शिवराज जी जिनकी पार्टी 15 वर्षों तक सरकार में रही, वह आज 10 माह की कांग्रेस सरकार पर मदिरा प्रदेश बनाने के आरोप लगा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सरकार में प्रदेश में एक भी शराब की दुकान को कम नहीं करा, अपितु शराब की दुकानें बढ़ाई और शराब व्यवसाय को बढ़ाया। यही नहीं उनके