अब अखाद्य बर्फ को नीले रंंग में बनाया जाएगा
जीएनएस, 6 जून, भोपाल। केन्द्र सरकार के आदेश के बाद अब बर्फ फैक्ट्रियों में खाद्य और अखाद्य बर्फ बनाने का काम शुरू हो गया है। खाद्य औषधि विभाग की टीम ने लगातार कई बर्फ फैक्ट्रियों पर छानबीन कर नए निर्देशों का हवाला देकर अलग-अलग श्रेणी में अलग-अलग बर्फ बनाने की चेतावनी दी है। अधिकांश फैक्ट्री संचालकों ने खाद्य बर्फ सफेद रंग में बनाने पर सहमति दी है और दो से