अब 30 साल के लिए होगा नजूल पट्टों का नवीनीकरण
जीएनएस, 24 मई, भोपाल। राज्य शासन ने नजूल के स्थायी पट्टों के नवीनीकरण की नई नीति बना दी है। जिसके तहत स्थायी पट्टों की शर्तों के उल्लंघन/ अपालन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण होने के साथ ही पट्टों का नवीनीकरण होगा। प्राधिकृत अधिकारी नवीनीकरण के पहले वार्षिक भू-भाटक निर्धारित करेगा। यह अंतिम निर्धारित भू-भाटक का 6 गुना होगा। स्थायी पट्टे के नवीनीकरण और शर्त उल्लंघन के शमन के लिए जिला