अर्हता नहीं होने के बाद भी बना रखा है माडल स्कूल का प्राचार्य
– छात्रों ने हंगामा कर प्रभारी प्राचार्य को हटाने की मांग की (जी.एन.एस)16 नंवबर, झाबुआ। जिंदगी तू हर पल सिखाती है, कभी डांट कर कभी प्यार से समझाती है, गलती से सीखना ही असल जिंदगी है, जो जगह तुम्हे अभी मिली हे वह तुम्हारी बपौती नही -उक्त पंक्तियां यदि जिले के एक मात्र सीबीएसई कोर्स वाले तथा आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित मोडल स्कूल के प्राचार्य एसएस कुमार के