अवैध रूप से शराब बेचते दो महिलाएं पकड़ाई
(जी.एन.एस)७ जून, कोरबा। बालको थाना अंतर्गत डुगुपारा निवासी लक्ष्मीन सिंह ठाकुर पति स्व. कैलाश सिंह 30 वर्ष द्वारा लंबे समय से क्षेत्र में महुआ शराब बनाकर बेचने का धंधा संचालित किया जा रहा था। जिसकी सूचना बालको पुलिस को मिली थी। जहां पुलिस ने दबिश देकर 8 पाव देशी शराब जब्त किया है। इसी तरह क्षेत्र में रहने वाली पुष्पा बंजारे पति दशरथ बंजारे 22 वर्ष को भी डेढ़ लीटर