आईपीएल के लिए तैयार हो रहा होलकर स्टेडियम, पर महंगे टिकट से दर्शक निराश
जीएनएस, 27 अप्रैल, इंदौर। भीषण गर्मी के बावजूद होलकर स्टेडियम का मैदान हरे कालिन के समान नजर आ रहा है। इस मैदान पर आईपीएल के चार मुकाबले होने हैं और मैदान को फटाफट क्रिकेट के इस संस्करण के लिए विशेष रूप से संवारा जा रहा है। मैदान पर नियमित वॉटरिंग की जा रही है तथा एक से अधिक विकेट भी बनाए गए हैं, क्योंकि यहां पर चार मुकाबले होना है।