आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेसी सेना को मजबूत करने में जुटे जिलाध्यक्ष
(जीएनएस)6 फरवरी, सागर। कांग्रेस के संगठनात्मक विस्तार एवं पुर्नगठन को लेकर सदर मंण्डलम की बैठक सदर ब्लॉक के मु. नं. 10 में संपन्न हुई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की विषेश उपस्थिति में संपन्न इस बैठक की अध्यक्षता सदर ब्लॉक अध्यक्ष फिरदौश कुरैशी ने की। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समन्यवयक कुलजीत सिंह बाछल ने कांग्रेस के नवसृजन के रूप में मंण्डलम एवं सेक्टर कमेटियों के गठन पर