आचार्यश्री ने बताए त्यौहारों के शुभ मुर्हुत
झाबुआ, 16 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में विराजित कविरत्न आचार्य विद्याचंद्र सूरीश्वरजी मसा के सुशिष्ट आचार्य ऋषभचंद्रसुरीश्वरजी मसा ने हिन्दू संप्रदायजनों के लिए दीपावली पर्व पर अपने चौपड़ा पूजन एवं नवीन चौपड़ा क्रय करने के लिये शुभ मुहूर्त के बारे में ज्योतिषीय आधार पर जानकारी दी। जिसमें उपस्थित सभी धर्मप्रेमी जनता को इस पावन पर्व पर अपने गुरूजनों का स्मरण कर खुशियों के साथ मनाने का