आज पूरे अंचल में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनायेगें शरद पूर्णिमोत्सव
झाबुआ, 4 अक्टूबर 2017 (जीएनएस)। गुरूवार के पावन संयोग मे आज पूरा नगर शरद पूर्णिमा पर्व के अवसर पर श्रद्धा एवं भक्ति की भावना से सराबोर रहेगा ।आज नगर कें सभी देवालयों में शरद पूर्णिमोत्सव को मनाये जाने के लिये तेयारिया पूरी हो चुकी है । मंदिरों में बिराजित भगवान का जहां आकर्षक श्रंगार किया जावेगा वही मध्य रात्री में भगवान की पूजा आराधना भजन आदि के बाद महा मंगल