आत्महत्या या हत्या? आखिर कब होगा इंसाफ , परिजनों का हुआ एसपी कार्यालय में बयान
(जी.एन.एस)10 नंवबर, झाबुआ। विगत कुछ दिन पूर्व ही एलआईसी कॉलोनी स्थित मकान पर हर्षिता डामोर का शव पंखे से झुलता हुआ मिला था। परिजनो के द्वारा इस घटना को हत्या बताया है, लेकिन ससुराल वालो का कहना है कि युवती ने आत्महत्या की है। घटना आत्महत्या है या हत्या इसका खुलासा अभी तक नही हो पाया है। परिजनों के द्वारा लगातार ससुराल वालों पर आरोप लगाये जा रहे है। शुक्रवार