आदिवासी ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया
जीएनएस, 27 जून, बालाघाट। बालाघाट और मण्डला की सीमा पर स्थित वन ग्राम मलधर कान्हा पेच कारिडोर क्षेत्र में आता है जिसके चलते शासन द्वारा इस वन ग्राम को विस्थापित करने की योजना बनाई थी और योजना के अनुरूप गांव में रहने वाले प्रत्येक परिवार को १०-१० लाख रूपये विस्थापन के नाम पर मुहैया कराये गये थे और गांव खाली कर दूसरे गांव में बसने को कहा गया था लेकिन