आदिवासी समुदाय के लिये सोलर लाईट है सूरज की लाईट
श्योपुर जिले में कराहल विकासखंड में सुदूर वनांचल के आदिवासी ग्राम पनार, चन्दूपुरा, सिरोंनी और बागचा के सहरानो और सहरिया परिवारों के घर रोज शाम 6 बजे से दूसरे दिन सुबह 6 बजे तक सोलर सिस्टम से बिजली की रोशनी से जगमगाते हैं। इन परिवारों के घर पर सोलर बैट्री को रिचार्ज करने के लिये सोलर प्लेट लगाई हैं, जो सूर्य की किरणों से बैट्री को चार्ज करती हैं। इस कारण