आधा सैंकड़ा राजपूतों के साथ पत्नी की अस्थियां उठा लाए गिरजेश
(जीएनएस)20 मार्च, भोपाल/रायसेन। अभी तक प्रीति से किसी भी तरह का रिश्ता होने से इंकार कर रहे मंत्री रामपाल सिंह समाज के दबाव में पूरी तरह से झुक गए हैं। परिवार से हरी झंडी मिलने के बाद रामपाल सिंह के बेटे प्रीति की अस्थियां लेने के लिए मंगलवार सुबह आधा सैकड़ा राजपूतों के साथ गुपचुप तरीके से श्मशान पहुंचे। जहां वे प्रीति की अस्थियां ले आए। हालांकि इसकी प्रीति के