आप पार्टी ने दिया निजी स्कूलों के खिलाफ ज्ञापन
जीएनएस, 24 मार्च, गाडरवारा। आप ने निजी स्कूलों के व्यवसायीकरण एवं मनमानी के विरोध में हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन एसडीएम को सौंपा, माननीय न्यायालय एवं सरकारी आदेश के बावजूद गाडरवारा तहसील के अधिकांश निजी स्कूलों में शासन के नियमों अधिनियमो व गाइड लाइन की लगातार अवहेलना कर आम आदमी एवं पालकों के जेब में सरेआम डाका डाला जा रहा है। जिससे अभिभावकों के मन में निजी स्कूलों के खिलाफ आक्रोश की भावना