आबकारी विभाग की मिलीभगत से चल रहा खेल ’घर घर दारु-हर घर दारु’
क्या 2 अक्टूबर को प्रदेश में होगी शराबबंदी (जीएनएस)29 सितम्बर 2017, जोबट। देश तथा प्रदेश में दारु बंदी की माँग रह रह कर उठ रही हैं! गुजरात दारु बंदी के मामले में देश का पहला राज्य बना और जब गुजरात के ही मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधान मंत्री बने तो आम लोगों के मन में यह धारणा पैदा हुई की अब शायद देश में शराब बंदी लागू होगी !यह